शासन के योजनाओं के साथ अन्नदाताओं के पास पहुँचे: जनपद अध्यक्ष
रबी सीजन हेतु किसानों को किया गया निशुल्क बीज वितरण

सिंगरौली- सिहावल विधानसभा के जनपद पंचायत देवसर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पंचायत जुड़वार एवं पचुआर में दिन रविवार को जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक किसानों के बीच पहुंचकर रबि सीजन के फसल बुआई की जानकारी ली एवं किसानों की समस्याओं से अवगत होते हुए किसानों को कृषि आदान वितरण कार्यक्रम के तहत किसानों को नि:शुल्क बीज वितरण किया।
श्री पाठक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग तनिक भी चिंतित ना हो, शासन द्वारा कई योजनाएँ विकास के लिए संचालित हैं आप उन योजनाओं के माध्यम से किसानी करने में काफी सहूलियत मिलेगी। श्री पाठक ने वहीं पर बिजली पानी से संबंधित समस्याओं से भी अवगत हुए और किसानों को भरोसा दिलाया कि आप आपके कार्य में आने वाली समस्या का निदान आप लोगों के माध्यम से मैं स्वयं करूंगा इसके लिए चाहे मुझे जिस स्तर की लड़ाई लड़नी पड़े। श्री पाठक ने कहा कि आपके ही प्रयासों से हर घर में चूल्हा जलता है आप के विकास के लिए शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए जिम्मेदारी मेरी है। अगर आपके स्त्व और अंश पर किसी की काली छाया पड़ी तो हम सब मिलकर संघर्ष करेंगे।वहीं पर कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी रामाधार वर्मा ने बताया कि रबी सीजन के बुआई के लिए तौर तरीकों से अवगत कराया एवं किसानों को गोबर खाद अधिक से अधिक उपयोग करने एवं गोबर खाद के गुणों की विस्तार से समझाइश दी।उक्त कार्यक्रम में कृषि समिति के सभापति मानिकराम पनिका, सरपंच प्रेमवती बैगा, रोजगार सहायक रामदयाल यादव, ग्राम सेवक श्री द्विवेदी के साथ सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।