26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
संविधान के प्रस्तावना का सामुहिक रूप से कराया गया वाचन,राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का हुआ समापन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नालसा की कार्ययोजना अनुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती सुरभि मिश्रा के निर्देशन में तहसील विधिक सेवा समिति देवसर अध्यक्ष डीजे सुधीर सिंह राठौड़ की अगुवाई में 26 नवंबर संविधान दिवस के मौके पर सेंट मैरी स्कूल बहेरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम डीजे सुधीर सिंह राठौड़ के द्वारा संविधान के प्रस्तावना का सामुहिक रूप से वाचन कराया गया।वहीं संविधान दिवस की विस्तृत जानकारी देते हुए संविधान में मिले मौलिक अधिकारों की जानकारी दी गई।
साथ ही संविधान में निहित अन्य शक्तियों व अधिकारों से उपस्थित जनों को रूबरू कराया गया।वहीं उन्होंने कानूनी जानकारी देते हुए विभिन्न धाराओं में वर्णित सजा प्रावधानों की विस्तृत जानकारी दी।तो वहीं श्री सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सामान्य जनों को अपराध न करने की समझाइश देते हुए अपराध से कोसों दूर रहने की नसीहत दी गई।कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान गायन के साथ किया गया।