भाजपा सिंगरौली व देवसर विधानसभा का ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधि प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भाजपा के ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियों का प्रशिक्षण वर्ग देवसर विधानसभा के बरगवां मे सम्पन्न हुआ। बरगवां के मंगल भवन मे सम्पन्न हुये प्रशिक्षण वर्ग मे विधानसभा देवसर एवं सिंगरौली मे आने वाले मंडलों के ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सम्पन्न हुये वर्ग के उद्घाटन सत्र मे मुख्य अतिथि के रूप मे लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमतीरीती पाठक जी उपस्थित रहीं तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी द्वारा की गई वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप मे सिंगरौली जिले की संगठन की प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक देवसर सुभाष वर्मा, पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र मेश्राम उपस्थित रहे।
भाजपा के जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार ने बताया कि वर्ग का शुभारंभ भारत माता तथा पं श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ। सांसद श्रीमती रीती पाठक ने अपने वक्तव्य मे ग्रामीण निकाय के जनप्रतिनिधियों से भाजपा के मूल सिद्धांतों एवं कार्यप्रणाली के अनुसार स्वयं को ढालने का आह्वान किया तथा उसके अनुरूप जन सेवा मे सतत रूप से जुटने का अनुरोध किया । उन्होंने कहा कि हमारी विचारधारा ही समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचने की है। आप सब जनप्रतिनिधि अपने अपने कार्यक्षेत्र मे सतत रूप से अंत्योदय के सिद्धांतों को साकार करिये तभी आपके जनप्रतिनिधि होने का ध्येय साकार होगा। भाजपा के सिद्धांतों को मानने वाले हर व्यक्ति में स्व रूप से सेवा भाव जागृत हो जाता है तथा वह जन सेवा को ही अपना उद्देश्य बना लेता है।
कार्यक्रम के प्रस्तावना उद्बोधन के दौरान जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता जी ने कहा कि जिस तरह हमसब एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप मे धरातल पर कार्य कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार हमारी विचारधारा के जनप्रतिनिधि भी हमारे मूल सिद्धांतों को धरातल पर साकार कर सकें इसी मार्ग को प्रशस्त करने के लिये यह प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया गया है। इस वर्ग के माध्यम से हमारे समस्त जनप्रतिनिधि हमारे मूल विचारों और सिद्धांतों से अवगत होंगें और जनता के बीच जाकर एक सेवक के रूप मे कार्य करेंगे। कार्यक्रम को विधायक सुभाष वर्मा ने भी संबोधित किया तथा जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि आप सब भाजपा के मूल सिद्धांत के आधार पर सेवा मे लग जायें तथा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिह जी का स्वर्णिम भारत और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने मे अपना योगदान दें । प्रशिक्षण वर्ग के चार विभिन्न सत्रों मे प्रथम सत्र को संगठन प्रभारी प्रज्ञा त्रिपाठी, द्वितीय सत्र को पूर्व जिलाध्यक्ष सीधी डाक्टर राजेश मिश्रा, त्रितिय सत्र को जिला उपाध्यक्ष सीधी डाक्टर विक्रम सिंह चौहान, एवं चतुर्थ सत्र को पूर्व विधायक राजेंद्र मेश्राम ने संबोधित किया।
वर्ग मे मुख्य रूप से प्रशिक्षण वर्ग के जिला के प्रभारी सुंदर लाल शाह, सह प्रभारी पूनम गुप्ता, विधानसभा के प्रभारी राजकुमार दुबे, जिला महामंत्री दिलीप शाह, जिला मंत्री ध्रुव सिंह, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक वशिष्ठ पाण्डेय,अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मोतीलाल प्रजापति, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा जायसवाल, कार्यक्रम व्यवस्थापक के रूप मे वरिष्ठ कार्यकर्ता लखपति वैश्य, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, हीरा देव विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेत्री आशा यादव, विधानसभाओं के मंडलों के अध्यक्ष एवं महामंत्री गण उपस्थित रहे । प्रशिक्षण मे आये ग्रामीण निकाय जनप्रतिनिधियों मे दस से ज्यादा जनपद पंचायतों के सदस्य तथा एक सैकड़ा से ज्यादा पंचायतों के सरपंच उपस्थित रहे।