मध्य प्रदेश

11 दिवसीय नि:शुल्क प्रस्तुति परक कविता मंचन कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ

डॉ.अनिल सिंह की विशेष उपस्थिति में कविता मंचन कार्यशाला की हुई शुरुआत

 

काल चिंतन संवाददाता
सीधी। इन्द्रवती नाट्य समिति एवं एक्सट्रीम आर्ट एण्ड एजुकेशनल सोसायटी सीधी के संयुक्त तत्वावधान में 11 दिवसीय नि:शुल्क प्रस्तुति परक कविता मंचन कार्यशाला की शुरुआत आज डॉ.अनिल सिंह की विशेष उपस्थिति में हुई।सीधी में नाट्य कार्यशालाओं के आयोजनों का सिलसिला जारी है जहां पर देश भर के रंग विद्यार्थी नाट्य प्रशिक्षण लेने आते हैं इसी तारतम्य में अबकी बार विशेष रूप से कविता मंचन कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसका शुभारम्भ सीधी के वरिष्ठ साहित्यकार वा प्रोफ़ेसर डॉ.अनिल सिंह ने धूप जलाकर व नारियल तोड़कर किया।

इस अवसर पर सीधी रंगमंच से रोशनी प्रसाद मिश्र व रजनीश जायसवाल भी उपस्थित रहे।प्रतिभागियों में रोहित त्रिपाठी,आदर्श सिंह,निकिता सिंह,प्रियंका मिश्रा,नवीन भाई पटेल,रहीश चंद्र गुप्ता कुलदीप सिंह चौहान,राजबहादुर साकेत, ऋतुराज गिरि,अंकित जायसवाल एवं विकास चतुर्वेदी शामिल रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV