मध्य प्रदेश
शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी के रासेयो इकाई के द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन

काल चिंतन संवाददाता, सीधी। शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी के रासेयो इकाई के द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन रासेयो के गोद ग्राम भलुआ खुर्द में दिनांक 28.11.2022 को प्रारंभ किया गया । जिसके दूसरे दिन नशा मुक्ति एवं प्लास्टिक मुक्त अभियान रैली निकाली गई जहां छात्राओं द्वारा लोगों से मिलकर नशा न करने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील करते हुये थैला लेकर बाजार जाने के लिए जागरुक किया गया ।
रैली में रासेयो प्रभारी प्रो. प्रतिमा कौल तथा रासेयो कार्यकर्ता के साथ शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुआ खुर्द के प्रधानाध्यापक डॉ. ओम प्रकाश वर्मा उपस्थित रहे ।