सीएमडी एनसीएल ने किया निर्माणाधीन सोलर प्लांट का मुआयना
निर्माणाधीन पाँच लेन सड़क कोल कॉरीडोर के निर्माण कार्य का भी किया दौरा, सड़क सुरक्षा व पर्यावरण की दृष्टि से है बेहद अहम

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मंगलवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के सीएमडी श्री भोला सिंह ने निगाही क्षेत्र में निर्माणाधीन 50 मेगावाट की सौर परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और इसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिये । इस सोलर प्लांट से एक वर्ष में लगभग 94 मिलियन यूनिट बिजली तैयार होगी । यह परियोजना आगामी वर्षों में कंपनी के नेट ज़ीरो के लक्ष्य को हांसिल करने में मील का पत्थर साबित होगी। एनसीएल को नेट जीरों कंपनी बनने के लिए लगभग 273 मेगा वाट बिजली उत्पादन लक्ष्य तक पहुँचना है। एनसीएल अपने गैर-आवासीय भवनों में रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र भी स्थापित कर रही है जिससे नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी ।
सीएमडी एनसीएल ने मंगलवार को ही जयंत वेस्ट सब स्टेशन से कांटा मोड़ तक निर्माणाधीन पाँच लेन सड़क की प्रगति का भी जायजा लिया उन्होंने संबन्धित पदाधिकारियों को जल्द से जल्द इसे पूरा कर आवागमन शुरू कराने के निर्देश दिये । 3.1 किलोमीटर लंबी यह सड़क लगभग 18 मीटर चौड़ी है जिसे डिवाइडर के माध्यम से कोयला परिवहन व आम यातायात के लिए अलग-अलग किया जाएगा। इसके साथ ही एनसीएल जयंत से मोरवा सड़क का चौड़ीकरण व मरम्मत का कार्य भी करवा रही है जिससे आम जनमानस को आवागमन में सुगमता होगी। इस सड़क के चालू होने से सड़क सुरक्षा व प्रदूषण नियंत्रण की कंपनी की मुहिम को बल मिलेगा ।