कोतवाली की कार्यप्रणाली से रूबरू हुये शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के छात्र

वैढ़न,सिंगरौली। स्कूल में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं को उत्सुकता होती है कि उनके नजदीकी पुलिस थाने में किस तरह से कार्य सम्पादित होते हैं। छात्रों की उत्सुकता का ध्यान में रखते हुये सरकार द्वारा बाल मित्र योजना चलायी जा रही है। योजना के तहत शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लगभग आधा सैकड़ा छात्रों ने गुरूवार को कोतवाली वैढ़न का भ्रमण किया।
कोतवाली प्रभारी अरूण कुमार पाण्डेय तथा स्टाफ द्वारा छात्रों को कोतवाली में विभिन्न कार्य किस तरह सम्पादित किये जाते हैं उसकी पूरी जानकारी प्रदान की गयी। विद्यायल के छात्रों को एफआईआर लिखने से लेकर विभिन्न विभागों की जानकारी दी गयी। साथ ही छात्रों को कोतवाली प्रभारी द्वारा हथियारों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गयी। इस दौरान भ्रमण पर पहुंचे छात्र-छात्राओं के मन में तरह-तरह के सवाल भी आये जिनके बारे में उन्हें विस्तार से बताया गया।