दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं बालिका खुला आश्रय गृह का नवागत कलेक्टर ने किया निरीक्षण

सिंगरौली। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी) का नवागत कलेक्टर सह अध्यक्ष अरुण कुमार परमार द्वारा निरीक्षण किया गया। उक्त अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एवं पदाधिकारियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर नवागत कलेक्टर सह अध्यक्ष का स्वागत किया गया।
कलेक्टर श्री परमार ने दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पहुंच कर वहां पर फिजियोथेरेपी विभाग, कृत्रिम अंग निर्माण विभाग सहित हियरिंग डिपार्टमेंट का जायजा लिया, वहीं पर डीडीआरसी के सीनियर प्रोस्थेटिस्ट एंड ऑर्थोटिस्ट मुकुल किशोर द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से रेडक्रॉस एवं डीडीआरसी द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं जारी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। वहीं मौके पर उपस्थित लाभार्थियों से मिलकर भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री परमार ने बालिका खुला आश्रय गृह पहुंच कर विधिवत भ्रमण कर रख-रखाव एवं साफ-सफाई देख बच्चियों से मिलकर बात कर प्रसन्नता जाहिर की। रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्य के लिए कलेक्टर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इनकी रही उपस्थिति
कलेक्टर अरुण परमार द्वारा डीडीआरसी एवं बालिका खुला आश्रय गृह के निरीक्षण के दौरान रेडक्रॉस सोसाइटी चेयरमैन एसडी सिंह,सचिव डॉ.डीके मिश्रा,मेडिकल डायरेक्टर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.आरडी द्विवेदी,प्रबंध समिति सदस्य विवेक कुमार त्रिपाठी,रेडक्रॉस सदस्य राकेश गोयल,वरिष्ठ कार्यालय सहायक अरविंद विश्वकर्मा,मोबिलिटी इंस्ट्रक्टर अर्पिता सिंह, पीएण्डओ टेक्नीशियन राधा देवी साकेत,हियरिंग असिस्टेंट देवयानी शुक्ला,एमआरडब्ल्यू श्याम बाबू यादव,कोआर्डिनेटर बालिका खुला आश्रय गृह शिरीन,सोशल वर्कर अर्चना पाण्डेय,आउटरीच वर्कर रश्मि सिंह,शिवकांत शाह व गजाला उपस्थित रहे।