अवैध रेत व पत्थर परिवहन करते तीन ट्रैक्टरों को खनिज विभाग ने किया जप्त

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सिंगरौली अरूण परमार के निर्देशानुसार, खनिज अधिकारी ए. के. राय के मार्गदर्शन में दिनांक 01/12/2022 को खनिज निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला एवं खनिज सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह द्वारा सुरक्षा बलों के सहयोग से जिला-सिंगरौली अन्तर्गत खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन की रोकथाम हेतु जांच/छापामार कार्यवाही की गई।
कार्यवाही के दौरान अलग—अलग स्थानों से सोनालिका ट्रैक्टर बिना नंबर अवैध रेत परिवहन करते जप्त किया गया वही स्वराज ट्रैक्टर यूपी 64 जेड 9403 व स्वराज ट्रैक्टर यूपी 64ए5568 को अभय पत्थर परिवहन करते जप्त किया गया। कुल 03 ट्रेक्टरों को खनिज पत्थर एवं रेत का अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर जप्त किया जाकर थाना- मोरवा, जिला सिंगरौली में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। प्रकरणों में मध्य प्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन, तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही हेतु कलेक्टर सिंगरौली के समक्ष प्रस्तुत किया जावेगा।