जनपद शिक्षा केन्द्र वैढ़न में आयोजित हुयी दिव्यांग बच्चें की खेलकूद प्रतियोगिताएं

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। गुरूवार को जनपद शिक्षा केन्द्र वैढ़न के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया गया। कक्षा एक से ८ तक के दिव्यांग बच्चों ने उक्त प्रतियोगिता में हिस्सेदारी की। लगभग पचास बच्चों ने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुये अस्थि बाधित बच्चों ने १०० मीटर लेमन स्पून रेस ३० मीटर, जलेबी रेस ३० मीटर, मेहंदी, रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता में हिस्सा लिया वहीं दृष्टि बाधित बच्चों ने मटका फोड़, रिवन रेस में हिस्सा लिया। इसके साथ ही श्रवण बाधित बच्चों ने १०० मीटर व पचास मीटर लेमन स्पून रेस, तीस मीटर जलेबी रेस, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं मानसिक मन्द बच्चों ने सौ मीटर दौड़ व पचास मीटर लेमन स्पून रेस, तीस मीटर जलेबी रेस, मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
उक्त प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक प्रतियागिताओं का आयोजित किया गया। गतिविधि में दो आयु वर्ग जिसमें छ: से ११ एवं ११ से १४ आयु वर्ग वाले बालक बलिकाओं को सम्मिलित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही प्रतिभागी छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
इससे पहले माँ सरस्वती के चित्र पर डीपीसी श्री आर.के.दुबे, एसीसी संजय श्रीवास्तव (जिला शिक्षा केन्द्र) सहित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डीपीसी श्री आर.के.दुबे ने कहा कि हर मानव अद्वितीय होता है, चाहे वह दिव्यांग भले हो। दिव्यांगों को भी भगवान ने बहुत कुछ दिया है। यदि दिव्यांग भी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर लेता है तो वह अपना जीवन भली भांति व्यतीत कर सकता है। कार्यक्रम में डीपीसी आर.के.दुबे, एससी संजय श्रीवास्तव(जिला शिक्षा केन्द्र) बीआरसीसी एपी सिंह, बीएसी प्रभाकर दुबे, बीएसी इंद्रजीत चतुर्वेदी, बीएसी प्रदीप चतुर्वेदी, एमआरसी श्रीमती सरला मिश्रा, एमआरसी विष्णु शाह, सीएसी विक्रमादित्य तिवारी, हितेन्द्र सोनी, इंद्रेश शुक्ला, संजीय पाण्डेय, श्रीमती सरिता दुबे आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सीएसी विक्रमादित्य तिवारी ने किया।