नवम्बर माह में भी एनसीएल के उत्पादन व प्रेषण में दर्ज की शानदार वृद्धि

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के नवम्बर माह के अंत तक उत्पादन व प्रेषण में भारी वृद्धि दर्ज की। एनसीएल ने नवम्बर माह तक बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 85.77 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर लिया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि मे किए गए कोयला उत्पादन से लगभग 14.2 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से नवम्बर तक की अवधि में एनसीएल ने 75.11 मिलियन टन कोयला उत्पादन किया था।
कोयला प्रेषण में भी एनसीएल बेहतरीन बढ़ोतरी दर्ज कर रही है और अपने कोयला ग्राहकों को भरपूर आपूर्ति करते हुए 2022-23 के नवम्बर माह तक रिकॉर्ड कोयला प्रेषण किया है । कंपनी ने बिजली घरों सहित सभी ग्राहकों को 2022-23 के नवम्बर माह तक 88.96 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया है जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि मे किए गए कोयला प्रेषण से 10.56 प्रतिशत अधिक है। पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में अप्रैल से नवम्बर तक की अवधि में एनसीएल ने 80.46 मिलियन टन कोयला प्रेषण किया था । एनसीएल अपने प्रेषण का अधिकांश हिस्सा बिजली घरों को देता है। चालू वित्त वर्ष में एनसीएल ने अक्टूबर तक 80.49 मिलियन टन कोयला बिजली घरों को प्रेषित किया है। जो कि कुल कोयला प्रेषण का 90त्न से अधिक है ।
एनसीएल 10 अत्यधिक मशीनीकृत ओपनकास्ट खदानों से उत्पादन करता है इसलिए लंबे समय तक कोयला उत्पादन के लिए अधिभार हटाना महत्वपूर्ण हो जाता है। कंपनी ने अधिभार हटाव में 26.14त्न वार्षिक वृद्धि दर्ज की है और 283.93 मिलियन क्यूबिक मीटर अधिभार हटाया है। नवंबर के महीने में अधिभार हटाव में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए एनसीएल ने गत 24, 25 और 26 नवंबर 2022 को लगातार तीन बार एक दिन में अधिकतम ओवर बर्डन हटाने का रिकॉर्ड बनाया ।
एनसीएल का उत्कृष्ट प्रदर्शन सभी भौतिक मापदंडों यानी उत्पादन, प्रेषण और ओबी रिमूवल में दो अंकों की वृद्धि के माध्यम से परिलक्षित हो रहा है।
साथ ही, यह प्रदर्शन आगामी सर्दियों के मौसम के आलोक में और राष्ट्र की आर्थिक वृद्धि के समानांतर लगातार बढ़ती ऊर्जा मांग की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण है। कंपनी मजबूत बुनियादी ढांचे, मशीनीकरण आदि को विकसित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। वित्त वर्ष 2022-23 में पूंजीगत व्यय के रूप में ₹1970 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष एनसीएल ने 1500 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए थे। एनसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित सहायक कंपनी है और इसे चालू वित्त वर्ष 2022-23 में 122 मिलियन टन कोयला उत्पादन और डिस्पैच का लक्ष्य सौंपा गया है।