डॉ.पी.के सिंह बने संजय गांधी महाविद्यालय के स्टाफ काउंसिल सचिव

सीधी।
शासकीय संजय गाँधी स्मृति महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा पत्र क्रमांक
1821, 1 दिसम्बर 22 को आदेश जारी कर महाविद्यालय के नियमित गतिविधियों के बेहतर संचालन हेतु डॉ.पी.के. सिंह, प्राध्यापक रसायन विज्ञान को वरिष्टता क्रम को ध्यान में रखते हुए स्टाफ काउंसिल सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
इसके पश्चात महाविद्यालय में डॉ.पी.के. सिंह को महाविद्यालय के
वरिष्ट प्राध्यापक वा स्टाफ द्वारा बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की साथ ही जिले के अन्य चाहने वालो का तांता लगा रहा। महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा डॉ.पी.के. सिंह को स्टाफ काउंसिल सचिव के साथ ही कोर समिति के संयोजक, सम्मिलित कोष समिति उपाध्यक्ष एवं क्रीड़ा समिति अध्यक्ष का भी पदभार सौंपा है साथ ही आशा व्यक्त की कि अपने उत्कृष्ट दायित्व निर्वहन के द्वारा महाविद्यालय का मान बढ़ायेगें जहॉ स्टाफ काउंसिल सचिव ने हर संभव प्रयास कर आशाओं पर पूरी तरह से खरा उतरने की बात कही।