अवैध रेत के परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर को खुटार चौकी पुलिस ने किया जप्त

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर को चितरवईकला नदी से जप्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार खुटार चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की चितरबईकला ललमटिया तिराहा में मटुकलाल शाह अपने लाल रंग के महेन्द्रा ट्रेक्टर से अवैध रेत लेकर गहिलरा आ रहा है। सूचना पर पहुंची खुटार पुलिस ने अवैध रेत से लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया। पुलिस द्वारा पूछने पर चालक ने अपना नाम अवधेश कुमार शाह पिता सूरत लाल शाह निवासी चितरबईकला बताया तथा ट्रैक्टर मटुकलाल शाह का होना बताया। चालक ने बताया कि मालिक मटुकलाल शाह के कहने पर उसने अवैध रेत को लोड कर परिवहन किया। खुटार चौकी पुलिस ने रेत लोड टै्रक्टर को ट्राली सहित जप्प्त कर अपराध सदर धारा का कायम कर विवेचना में लिया है।
कार्यवाही में निरीक्षक अरूण कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय, सउनि आर.डी.वर्मा, प्रआर राय सिंह, गुलाब सिंह, आरक्षक मनीष पाण्डेय, सुमित अर्मा, दशरथ मांझी, शिखा मालवीया, सैनिक राविन्द्र मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।