मध्य प्रदेश
लायंस क्लब वैढ़न सिटी द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

सिंगरौली। आज दिनांक 3.12.2022 को समय सुबह 10.30 बजे लायंस क्लब ऑफ बैढन सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र चेकअप व मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं चश्मे का वितरण का आयोजन मिश्रा पालीक्लीनिक एवं नर्सिंग होम बैढन में संपन्न हुआ , इस शिविर में लगभग 25 लोगों का ऑपरेशन एवं निशुल्क चश्मा एवं दवाइयों का वितरण किया गया जिसमें मिश्रा पालीक्लीनिक के संचालक डा डी के मिश्रा जी, अध्यक्ष लायन राकेश गोयल जी,जोन चेयरपर्सन लायन श्री नटवरदास अग्रवाल जी,अमित , मारूत ,दयाशंकर, धर्मेंद्र एवं मिश्रा पालीक्लीनिक के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
बताया गया कि यह शिविर 31 दिसंबर 2022 तक अनवरत चालू रहेगा जिस किसी को भी इसका लाभ लेना हो वह मोबाइल नंबर 9617330000 राकेश गोयल पर संपर्क कर सकते हैं।