दिव्यांग बच्चों ने दिखायी प्रतिभा
राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों की जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता संपन्न

सिंगरौली। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आज राजमाता चुनकुमारी स्टेडियम में जिलास्तरीय दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
जिसमें दिव्यांग बच्चे एवं बच्चियों द्वारा चित्रकला, रंगोली जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ इत्यादि कार्यक्रम किये गये और साथ ही दिव्यांग जनों को कंबल, बैसाखी, व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल और सुनने का यंत्र इत्यादि उपकरण जिला प्रशासन द्वारा सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, जिला कलेक्टर अरुण कुमार परमार, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय के हाथों द्वारा उपकरण वितरण कर और साथ ही बच्चों द्वारा बनाये गये चित्रकला (पेंटिंग) और रंगोली निरीक्षण करते हुये हौसला अफजाई कर पुरस्कार वितरण किया गया ।
मौके पर रेडक्रॉस समाजसेवी एसडी सिंह, बबीता जैन, शिक्षा विभाग से आरके दुबे, जिला पंचायत से श्री मार्को एवं नगर निगम से रत्नाकर गजभिए और शिक्षा विभाग अधिकारी व अध्यापक, समाजसेवी समिति के कर्मचारी दिव्यांग जनों के परिजन सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।