गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा चितरंगी एवं देवसर एसडीएम को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन

सिंगरौली। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला इकाई सिंगरौली अंतर्गत चितरंगी एवं देवसर उपखण्ड अधिकारी को इस आशय का ज्ञापन सौंपा है कि विक्की कहार के कत्ल का असली आरोपी बाहर घूम रहा है जिसे गिरफ्तार नहीं किया गया है।वहीं बेगुनाह संतोष धुर्वे को आरोपी बनाया गया है जिसको न्याय दिलाने के लिए सिवनी जिले के लखनादौन में आंदोलन किया गया।आरोप लगाया जा रहा है कि लखनादौन पुलिस प्रशासन के द्वारा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया है।
पार्टी कार्यकर्ताओं में जिसे लेकर प्रदेश व्यापी ज्ञापन हर विकास खंड पर दिया जा रहा है। जिसे दृष्टिगत रखते हुए सिंगरौली जिले के चितरंगी और देवसर उपखंड अधिकारी को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा चितरंगी एवं देवसर एसडीएम को महामहिम राज्यपाल व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिलाध्यक्ष सिंगरौली दल प्रताप सिंह पैगाम,दुर्गा सिंह आयाम संभागीय अध्यक्ष युवा मोर्चा,दरोगा सिंह आयाम सरपंच बगैया व जिला सचिव,ब्लाक अध्यक्ष यज्ञनारायण पड़वार,बीपी सिंह टेकाम विधान सभा प्रभारी,कृष्ण कुमार सिंह नेताम ब्लाक महामंत्री,राज कुमार सिंह नेताम ब्लाक संगठन सचिव,शिव कुमार सिंह सरौतिया जिला सचिव गोंडवाना गणतंत्र सेना,फूल सिंह टेकाम सहित देवसर सरई से राष्ट्रीय संगठन सचिव रूपनारायण सिंह पोया,रामशिया जायसवाल पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष,सुरेंद्र प्रजापति जिला उपाध्यक्ष,जगमोहन सिंह टेकाम विधान सभा प्रभारी देवसर,उदयपाल सिंह ब्लाक अध्यक्ष देवसर सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहें।