युवक की संदिग्ध मौत को लेकर ट्रामा सेंटर में दिन भर हुआ हंगामा, देर शाम हुआ पीएम
परिजनों का आरोप पुलिस प्रताड़ना से हुयी युवक की मौत

सिंगरौली। सरई थाना क्षेत्र के धरौली ग्राम का निवासी राजबहादुर पनिका पिता रामप्रसाद पनिका उम्र १९ वर्ष को तीन दिसम्बर को सरई थाने में बन्द किया गया था जिसे ८ बजे रात छोड़ दिया गया। सुबह लगभग दस बजे युवक की संदिग्ध मौत हो गयी। युवक के परिजनों का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हुयी है। मृतक के शव को जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में रखा गया था। सोमवार को परिजनों द्वारा पूरे दिन हंगामा किया गया। देर शाम समझाईस पर परिजन शव के अंत्यपरीक्ष हेतु माने। प्रशासन द्वार शव का अंत्यपरीक्षण कराकर शव को अंतिम क्रिया हेतु गृह ग्राम भिजवा दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 03/12/2022 को दोपहर लगभग 1:30 से 2:00 के बीच सरई पुलिस के द्वारा युवक को सरई थाना लाया गया था जिसे उसी दिन रात लगभग 8:00 बजे के बीच छोड़ दिया गया था इस दौरान युवक की रविवार सुबह दस बजे मौत हो गयी। परिजनो ने गंभीर आरोप लगाते हुये बताया कि राजबहादुर पनिका को सरई पुलिस की मारपीट से मौत हुई है जबकि पुलिस का कहना है कि युवक की मौत ठंड लगने के कारण हुयी है। परिजनों ने बताया कि डॉ. रामकृपाल शाह पिता रामशरण शाह ग्राम रैला ने रुपये पैसे के लेनदेन को लेकर के शिकायत की थी जिस कारण पुलिस द्वारा युवक को थाने लाया गया था।
इस संबंध में सरई थाना प्रभारी निरीक्षक नेहरू खंडाते ने कहा कहा कि सरई थाना में राजबहादुर पनिका से कोई मारपीट नहीं की गयी है सीसी कैमरे में फुटेज मौजूद है । उन्होने बताया कि ठंड लगने के कारण युवक की मौत हुयी है। पीएम रिपोर्ट में दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा ।
परिजन का कहना है कि मारपीट से मौत को लेकर निष्पक्ष जांच कराते हुये दोषियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही एवं उचित मुआवजा और नौकरी दी जाये। अपनी मांगों को लेकर सोमवार सुबह से लेकर शाम तक पुलिस अधिकारी, परिजन जिले के जनप्रतिनिधि सहित अन्य ग्रामीण जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर बैढन के बाहर मांग को लेकर अड़े रहे ।
देर शाम को शव का पीएम कराकर अंतिम संस्कार हेतु पुलिस प्रशासन द्वारा गृह ग्राम धीरौली शव को भेजा गया। बताया जाता है कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये सरई थाना में पदस्थ अशोक यादव आरक्षक को थाने से हटा दिया गया है ।