मध्य प्रदेश

घिनहागांव में पलटी बस, दर्जन भर यात्रियों को आयी चोट

सिंगरौली। सतना से वैढ़न की ओर आ रही यात्री बस विजय बस सर्विस बरगवां थाना क्षेत्र के घिनहागांव में अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे में दर्जनभर यात्रियों को चोट पहुंची है। घायलों केा जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना आज सोमवार की सुबह 5 बजे की बताई जा रही है।विजय बस सर्विस की यह बस तेज रफ्तार से सतना से बैढन की ओर आ रही थी। घिनहा गांव के पास अचानक बस अन कंट्रोल हो गई और पलट गई। एक दर्जन से ज्यादा यात्री चोटिल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल रवाना किया है।यात्रियों के मुताबिक ड्राइवर बस को तेज रफ्तार से चला रहा था। अचानक बस तेज रफ्तार की वजह से बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में किसी की मौत की खबर नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना में जयपाल सिंह पटेल पिता जयशरन पटेल 38 वर्ष निवासी दुद्दीचुआ, रमाकांत गुप्ता पिता काशी प्रसाद 32 वर्ष निवासी देवसर, विकास गुप्ता पिता नागेंद्र गुप्ता 18 वर्ष निवासी चोरहट ,प्रदीप गौतम पिता लाल बहादुर गौतम 32 वर्ष निवासी सतना, शशांक सिंह बघेल पिता सुरेंद्र सिंह बघेल 27 वर्ष निवासी अमरपाटन जिला सतना(मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के पद पर चयनित उम्मीदवार),धर्मेंद्र शुक्ला पिता रामस्वरूप शुक्ला 30 वर्ष सेमरा जिला रीवा,अमन सिंह पिता राजेश सिंह 24 वर्ष निवासी हटिया जिला सतना को ज्यादा चोट आयी है जिनका इलाज जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में जारी है।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV