राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का समापन

सीधी ।
शासकीय कन्या महाविद्यालय की रासेयो इकाई के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर व्यक्तित्व विकास के साथ समाज सेवा एवं राष्ट्र सेवा में जोड़ दिया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। एनएसएस की छात्राएं श्वेता दिवेदी ,प्राची गुप्ता एवं आराधना यादव ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसबी सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है इसके द्वारा छात्राओं का चौमुखी विकास होता है। खुशबू साकेत एवं शिवांशी पाठक में सात दिवसीय विशेष शिविर के अपने अनुभव छात्राओं व अतिथियों के साथ साझा किया कार्यक्रम के अंत में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो. प्रतिमा कौल ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री अजय कुमार यादव , जमुनिया कला के सरपंच श्री पुष्पराज सिंह परिहार, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भलुवा खुर्द के प्रधानाध्यापक डॉक्टर ओम प्रकाश वर्मा, ग्राम के प्रतिष्ठित ग्रामवासी एवं छात्राएं सम्मिलित रहे