संतोष ट्राफी के लिए राष्ट्रीय फुटबाल टीम का चयन सिंगरौली में 9 से 12 दिसम्बर को

सिंगरौली। संतोष ट्रॉफी भारत की प्रमुख पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप है। प्रतियोगिता संतोष ट्राफी 07 जनवरी 2023 से 15 जनवरी 2023 तक कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में आयोजित की जा रही है। मध्य प्रदेश सीनियर राष्ट्रीय फुटबॉल टीम का चयन 09, 10, 11एवं 12 दिसम्बर 2022 को सिंगरौली में आयोजित किया जायेगा ।
जिला फुटबाल संघ के सचिव लवकुश तिवारी ने बताया कि चयन प्रक्रिया में केवल वे ही खिलाड़ी भाग ले सकेगें जिन्होने सीआरएस तथा एमपीएफए द्वारा जारी आईकार्ड से संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर समस्त प्रतिभागीयों को ओरीजनल कार्ड चयन स्थल पर प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक खिलाड़ी को मेडिकल टेस्ट अपने जिले से कराकर लाना अनिवार्य है।
दिनांक 9 एवं 10 दिसम्बर, 2022 की चयन प्रक्रिया के अतिरिक्त सीनियर अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता इंदौर में चयनित खिलाड़ी 10 दिसम्बर 2022 को कार्यवाही पूर्ण कर सिंगरौली में चयन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेगे। प्रशिक्षण शिविर हेतु 35 खिलाड़ियों का चयन कर फाईनल प्रतियोगिता के लिये 20 खिलाड़ियों की सूची 02 जनवरी 2023 को घोषित की जायेगी। चार दिन तक चलने वाली चयन प्रक्रिया में खिलाड़ियों की व्यावस्था आयोजक द्वारा की जायेगी। अधिक जानकारी के लिए जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आर पी पटेल जी एवं लवकुश तिवारी सचिव जिला फुटबॉल संघ सिंगरौली मो0 9753869011 से सम्पर्क किया जा सकता है।