धूमधाम से मनाया गया होमगार्ड्स का 76वां स्थापना दिवस
कलेक्टर - एसपी ने ली परेड की सलामी, आपदा प्रबन्धन उपकरण ली जानकारी

सिंगरौली। होम गार्ड्स का 76वां स्थापना दिवस सिंगरौली जिले में धूमधाम से मनाया गया। शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी बैढन विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर अरुण सिंह परमार, अध्यक्षता जिला पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र कुमार सिंह, शहर के गणमान्य नागरिक व आदर्श वार्ड पार्षद सीमा जायसवाल की मौजूदगी में पूरे कार्यक्रम के कमांडर प्लाटून प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह की अगुवाई में होमगार्ड प्लाटून 1 रामसिंह, होमगार्ड प्लाटून 2 विभा शर्मा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय एनसीसी कमांडर युसूफ खान के द्वारा परेड की सलामी दी गयी और वही संत जोसेफ स्कूल बैढन के छात्र-छात्राओं द्वारा बैंड पार्टी के धुन पर परेड की गयी। ।
जिले के कलेक्टर श्री परमार और एसपी श्री सिंह के द्वारा होमगार्ड कर्मचारी और छात्र छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य करने वालो को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया और जिला होमगार्ड आपदा प्रबंधन को प्राप्त हुये एक से एक उपकरण का निरीक्षण किया गया । उक्त कार्यक्रम का संचालन एएसआई सुरेंद्र पाण्डेय के द्वारा किया गया और वही भारी संख्या में होमगार्ड के जवान और दोनों विद्यालय के छात्र – छात्राये शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे ।