प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को लाभ वितरण एवं संवाद कार्यक्रम 8 दिसंबर को
सभी आवश्यक व्यवस्थाऐ समय पर सुनिश्चित करे:आयुक्त नगर निगम

सिंगरौली/आयुक्त नगर निगम श्री पवन सिंह ने कहा कि आगामी 8 दिसम्बर को माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को लाभ वितरण कर हितग्राहियो से संवाद किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। दृष्टिगत रखते हुये सभी तैयारियो का समय पर पूरा किया जाये।
निगमायुक्त ने संबंधित अधिकारियो को इस आशय के निर्देश दिये है कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के चिन्हित लाभार्थियों के राशि भुगतान करने हेतु पी.पी.ए. तैयार कर लिया जाये जिससे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के द्वारा सिंगल क्लिक से तत्काल राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित हो सके। मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन के प्रसारण हेतु कार्यक्रम स्थल पर एलईडी स्क्रीन लगाने की व्यवस्था की जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कार्यक्रम जनप्रतिनिधि तथा सम्मानित नागरिक, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के समस्त हितग्राहियों को आमंत्रित किया जाये। कार्यक्रम स्थल पर क्षमतानुसार बैठक, शीतल पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम प्रारम्भ होने से पूर्व स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों के उद्बोधन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।