ग्रामीणों ने किया मकरोहर चौराहा के आस-पास पानी छिड़काव कराने की मांग

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। ग्राम पंचायत मकरोहर चौराहा व सेमरिया चौराहा पर क्रेशर की गाड़ियां लगातार चलती रहती हैं। हैवी वाहन चलने से भयंकर धूल का गुब्बार उठता है जिससे आस-पास के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उक्त समस्या से परेशान ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर इस संबंध में शिकायत दर्ज करायी तथा क्रशर संचालकों से पानी छिड़काव कराये जाने की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि क्रशर संचालकों द्वारा पहले पानी का छिड़काव कराया जाता था परन्तु पिछले सात आठ महीनों से पानी का छिड़काव बन्द हो गया है। क्रशर के हैवी वाहनों के चलने से उड़ने वाली धूल से आस-पास के दुकानदार तथा रहवासी काफी परेशान हैं। ग्रामीणो ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अन्दर पानी का छिड़काव शुरू नहीं हुआ तो वह आन्दोलन करने के लिए बाध्य जो जायेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस दौरान मकरोहर सरपंच श्रीमती रीता शाह, सरपंच रामसनेही, राम कृष्ण पाण्डेय, कमलेश कुमार नाई, अशोक कुदर दुबे आदि उपस्थित रहे।