एनसीएल में वित्त प्रबन्धकों के लिए आयोजित किया ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन

सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में बुधवार को कंपनी के वित्त प्रबन्धकों के लिए एक ब्रेन स्टोर्मिंग सेशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण ने की जिसमें एनसीएल के महाप्रबंधक (वित्त) श्री दीपेन मेहरा भी उपस्थित रहे। इस सत्र में एनसीएल के वित्त विभाग के 10 वर्ष से अधिक अनुभव रखने वाले प्रबन्धक (वित्त) के अधिकारियों ने भाग लिया और एनसीएल व कोयला उद्योग के बेहतर भविष्य के लिए बेहतर वित्तीय प्रबंधन एवं नीतियों के परिप्रेक्ष्य में अपने विचार साझा किए।
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक वित्त ने कोयला उद्योग में अपने लम्बे अनुभव को साझा किया द्य साथ ही कोयला उद्दयोग के बदलते व्यवसायिक परिदृश्य के दृष्टिगत वित्तीय प्रबंधकों को रचनात्मक भूमिका निभाने हेतु आवाहन कियाद्य साथ ही उन्होने राष्ट्रीय वित्तीय बदलाव एवं नवाचार के आलोक में एनसीएल स्तर पर प्रभावी कार्य संस्कृति के निर्माण पर ज़ोर दिया एवं टीम के रूप में कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया द्य इस अवसर पर एनसीएल मुख्यालय के वित्त विभाग में एक नवीनीकृत कोन्फ्रेंस हाल का उद्घाटन भी किया गया ।