पैरामिलिट्री,राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण का किया गया शुभारंभ

सिंगरौली। एनटीपीसी-विंध्याचल नैगम सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर के तहत पैरामिलिट्री,राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। उक्त प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 07.12.2022 से 07.03.2023 तक किया जा रहा है। जिसमें सिंगरौली जिले के 50 युवक एवं युवतियों के लिए पैरामिलिट्री, राज्य पुलिस एवं आर्मी डिफेंस प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण एनटीपीसी विंध्याचल परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान मे संचालित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) ई सत्य फनी कुमार के कर कमलों द्वारा परियोजना के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान मे किया गया।
इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन)श्री प्रबीर कुमार विश्वास, महाप्रबंधक(क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान)श्री त्रिलोक सिंह, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री स्नेहाशीष भट्टाचार्या, उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन-सीएसआर) श्री कन्हैया लाल, (अधिकारी-सीएसआर) मोहम्मद जुनैद के साथ –साथ सीएसआर टीम के अन्य सदस्य एवं उद्द्यमिता विकास केंद्र (सेड़मैप) से श्री अशोक त्रिपाठी अपनी प्रशिक्षण टीम के साथ उपस्थित रहे।