मुख्यमंत्री कप में काइट्स राइज पब्लिक स्कूल के 11 छात्रों का संभागीय प्रतियोगिता के लिए चयन

सिंगरौली। खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कप में रविवार को जिला स्तरीय चयन राजमाताचूनकुमारी स्टेडियम वैढन में सम्पन्न हुआ जिसमें काइट्स राइस पब्लिक स्कूल के 11 छात्रों ने हिस्सा लिया जिसमें कुश्ती प्रतियोगिता बालक वर्ग में फरहान हुसैन 54 किलो, रोहित शाह 46 किलो, शशांक रौनीयार 63 किलो, रेहान अंसारी 42 किलो तथा बालिका वर्ग में राहीन परवीन 40 किलो, वर्षा दुबे 52 किलो भार श्रेणी में प्रथम स्थान प्राप्त किये।
स्कूल के खेल शिक्षक श्री अर्पित गुप्ता जी ने बताया की बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे कुश्ती का प्रशिक्षण दिया जाता था और बच्चों की मेहनत ने विकासखंड और जिला स्तर पर अपना और विद्यालय का गौरव बढ़ाया अब सभी खिलाडी प्रथम स्थान पाकर संभाग स्तर के लिए चयनित हुए विद्यालय के संचालक श्री अमितराज और प्राचार्य सुश्री साहीन सिद्दीकी ने विद्यालय परिवार की और से खिलाडियों का मनोबल बढ़ाया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।