रिलायंस कोल माइंस से विस्थापित एसडीएम गेट के सामने बैठा धरने पर
कई शिकायतों व कलेक्टर एसडीएम के आदेश के बावजूद नहीं मिला विस्थापन का लाभ

सिंगरौली। रिलायंस कोल माइंसन अमलोरी से विस्थापित ललन पनिका निवासी अमलोरी बुधवार की दोपहर दो बजे से एसडीएम कार्यालय गेट के सामने अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठ गये हैं उनका कहना है कि जिला कलेक्टर से लेकर उपखंड अधिकारी सिंगरौली को जनसुनवाई के अलावा कई बार आवेदन पत्र दिया गया परन्तु उन्हें केवल आश्वासन मिलता रहा है। आज तक उनकी समस्याओं का निराकरण न होने से एसडीएम कार्यालय गेट पर अपनी मांगों को पूरा कराने के लिये अनशन पर बैठे हैं ।
विस्थापित ललन पनिका बताते हैं कि जिला कलेक्टर सिंगरौली और एसडीएम सिंगरौली के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी रिलायंस सासन पावर लिमिटेड जिला सिंगरौली को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का पत्र लिखा गया है जो आज तक निराकरण नहीं किया गया। कलेक्टर एसडीएम के पत्र का रिलायंस सासन पावर लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा पालन नही किया जा रहा है।
विस्थापित ललन पनिका बताते हैं कि इसके पूर्व में बेरोजगारी भत्ता वगैरह मिलता था जो कई वर्षों से बंद कर दिया गया है और कुआँ, पेड़ इत्यादि का मुआवजा नहीं मिला है जिसे आज पाने के लिए एसडीएम कार्यालय गेट पर बैठने को मजबूर हैं ।