मध्य प्रदेश

विस्थापितों का भुगतान करने के पश्चात कार्य करें कंपनियां: रमाशंकर शुक्ला

सिंगरौली।  जिला कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा कलेक्टर से मिलकर जिले में कोल माइंस का कार्य कर रहे दो कंपनी टीएसडीसी एवं एपीएमडीसी से प्रभावित विस्थापित की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा । रमाशंकर शुक्ला कार्यवाहक अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि जिले में जो सरकारी कंपनी टीएचडीसी एवं एपीएमडीसी कोल माइंस का काम कर रही हैं वह किसानों की जमीन भू अर्जित कर ली है लेकिन अभी तक उनका मुआवजा नहीं दे रही हैं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं गांधी चौपाल के प्रभारी अमित द्विवेदी ने कहा कि किसानों एवं विस्थापितों को लेकर प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए कई कलेक्टर के ट्रांसफर हो गए लेकिन विस्थापित,युवा साथियों को रोजगार एवं किसान की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है।

जिले में नवीन कलेक्टर आने से किसानों एवं विस्थापितों के मन में आशा की किरण जगी है कि उन्हें न्याय मिलेगा कंपनी के द्वारा उनकी जमीन का उचित मुआवजा जल्द किया जाएगा जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए 15 दिन के अंदर किसानों विस्थापितों का भुगतान कराया जाए अन्यथा कांग्रेस पार्टी के बैनर तले कंपनी का काम बंद करा कर उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी एवं जवाबदेही प्रशासन की होगी।ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से उपस्थित रहे रमाशंकर शुक्ला जिला कांग्रेस कमेटी कार्यवाहक अध्यक्ष अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी विद्यापति शाह एडवोकेट महामंत्री विधि एवं मानवाधिकार प्रकोष्ठ कांग्रेस कमेटी सिंगरौली रामगोपाल पाल अध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस, संभागीय प्रभारी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ कांग्रेश सुदामा साकेत ,मनोज शाह जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस एवं विस्थापित मौजूद रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV