डीएवी रिहंदनगर में सीआईएसएफ द्वारा दी गयी अग्नि सुरक्षा की जानकारी

बीजपुर,सोनभद्र। डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में एनटीपीसी सुरक्षा विभाग के सुरक्षा अभियंता श्री हरिओम तिवारी एवं सीआईएसफ फायर के श्री सुनील कुमार एवं उनके टीम के द्वारा विद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को कार्यालय स्थल की अग्नि सुरक्षा तथा घरेलू अग्नि सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के लगभग 600 विद्यार्थियों एवं दर्जनों अध्यापक एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यार्थियों से परिचित कराया। सुरक्षा अभियंता हरिओम तिवारी ने बहुत हीं सरल शब्दों में अग्नि सुरक्षा की आवश्यकता की जानकारी देते हुए बताया कि एलपीजी सिलेंडर का इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि दो सिलेंडर एक साथ नहीं रखना चाहिए। किचन हवादार होना चाहिए तथा यदि सिलेंडर से गैस लीक हो रहा हो तो स्टोव नहीं जलाना चाहिए। सिलेंडर के उपर लगे रेगुलेटर पर भींगा कपड़ा डाल कर संबंधित विभाग को सुचित करना चाहिए। हरिओम तिवारी ने बताया कि गीजर का इस्तेमाल करने में भी सावधानी बरतना चाहिए। स्नान करने से पूर्व गीजर की स्वीच ऑफ कर देनी चाहिए, नहीं तो करेंट लगने का डर रहता है। सीआईएसएफ के अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने अग्निशामक यंत्रों के प्रयोग करने का तरीका व्यावहारिक रूप से विद्यार्थियों को बताया। पानी वाले अग्निशामक यंत्र, फोम वाले अग्निशामक यंत्र, गैस वाले अग्निशामक यंत्र तथा सूखे रसायनिक पाउडर वाले अग्निशामक यंत्र के उपयोग का तरीका विद्यार्थियों को बताया गया।
कक्षा नौवीं से तेजश तिवारी, संजय कुमार यादव, दसवीं का छात्र मधुकर शाही ग्यारहवीं से अभिषेक कुमार दूबे, आर्यण सिंह कक्षा बारहवीं से नीतेश, नीलेश, यशी , रूक्मिणी, अकांक्षा सिंह आदि ने विशेष रूप से भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह जीवन रक्षक उपाय है, जिसे हमारे विद्यालय के विद्यार्थी अपने जीवन में अवश्य पालन करेंगे और समाज को जागरूक करने में भी अहम योगदान निभाएंगे। विद्यार्थियों ने स्काउट ताली बजाकर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।