चुन कुमारी स्टेडियम की दो दुकानों में लगी भयंकर आग,जलकर हुई खाक

नीरज पाण्डेय, काल चिंतन
सिंगरौली। जिला मुख्यालय वैढ़न के राजमाता चुन कुमारी स्टेडियम की दो दुकानों में शुक्रवार भोर 4 बजे भीषण आग लग गई। जिससे पूरी दुकान जलकर खाक हो गई। नगर निगम की फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया जिससे आग और दुकानों तक नहीं फ़ैल सकी।
मिली जानकारी के अनुसार चुनकुमारी स्टेडियम के 2 दुकान जो किराना जनरल दुकान (चाय सुट्टा) और फोटो स्टूडियो लैब में आग लगने से करीब 10 लाख से अधिक का नुकशान हुआ है। 4 दुकाने को अलग – अलग कर प्लाई से पार्टीशन किया गया था जिस कारण और दो दुकान में धुआं फैला हुआ है नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। मौके पर कोतवाली पुलिस पीसीआर और नगर निगम के दमकल वाहन ने आग पर काबू पाया।
घटना आज भोर 4:00 बजे की बतायी जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है जो लगभग 5:00 बजे के आसपास दुकानदार को फोन कर बताया गया सटर के अंदर से धुआं निकल रहा है और कुछ देर में कोतवाली पुलिस पीसीआर और नगर निगम दमकल वाहन ने आग को बुझाया गया और किराना जनरल दुकानदार अजय केसरी ने बताया कि लगभग ₹3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है और वही फोटो स्टूडियो लैब रंजीत शाह निवासी कटौली का लगभग 10 लाख का नुकसान हुआ है।
उक्त चारो दुकान पूर्व सीधी सांसद गोविन्द मिश्रा की वतई जाती है। जिसमे एक बड़े दुकान दुकान का पार्टीशन कर प्लाईवुड से 4 दुकाने बना कर किराये पर दी गयी थीं।