विस्थापितों के हक की रक्षा के लिए आउट सोर्सिंग कंपनियों का आप करेगी घेराव: राजेश सोनी

सिंगरौली। जिले में कार्य कर रही ओबी कंपनियों द्वारा विस्थापितों के साथ अन्याय किया जा रहा है। विस्थापितों के हक की आवाज को बुलंद करने के लिए आम आदमी पार्टी उक्त कंपनियों का घेराव करेगी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने उपखण्ड अधिकारी को सूचना दे कर कहा कि सिंगरौली जिले में आउटसोर्सिंग ओबी कंपनियों के द्वारा विस्थापित परिवारों के साथ काफी अन्याय किया जा रहा है। लोगो की जमीन एनसीएल द्वारा अधिग्रहण किया गया है,और विस्थापित परिवार के एक-एक सदस्य को आउटसोर्सिंग ओबी कंपनी में रोजगार दिए जाने की शर्त रखी गयी है। साथ ही खाली जगहों पर सिंगरौली जिले के युवाओं को मध्यप्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के नियमानुसार 70 प्रतिशत रोजगार दिया जाना नियम में है,लेकिन आज तक कई महीने बीत जाने के बाद भी पीसी पटेल, जीएस कंपनी, रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, वीपीआर कंपनी, जैसे संविदाकार कंपनियों ने आज तक विस्थापित हो या स्थानीय युवाओं को रोजगार नही दिया गया है।
कंपनी अपने साथ अन्य प्रदेश के लोगो को लेकर आई है। जिसकी शिकायत मेरे पास लगातार विस्थापित एवं स्थानीय जनता के द्वारा मिल रही है, साथ ही जिन श्रमिकों को थोड़ा बहुत रोजगार दिया गया है उनका पीएफ भी नियमानुसार नही दिया जा रहा है,और नही उन श्रमिकों को महीने भर का हाजिरी दिया जाता है,सिंगरौली जिला एक प्रदूषण का सबसे बड़ा हब बना हुआ है लेकिन इन आउटसोर्सिंग ओबी कंपनियों के द्वारा एनजीटी के नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही है,ब्लास्टिंग करने का कोई भी पैमाना नही है,इन सभी समस्याओं का निराकरण यदि 5 दिवस के अंदर समाधान नही किया जाएगा तो आम आदमी पार्टी के सभी सदस्यों एवं सिंगरौली के विस्थापित परिवार के साथ मिलकर आउटसोर्सिंग ओबी कंपनियों पिसी पटेल,जीएस कंपनी, रामकृपाल कंस्ट्रक्शन एवं वीपीआर जैसे कंपनी के कार्यस्थल पर जा कर एक-एक करके धरना प्रदर्शन करेंगे,एवं एसीएल मुख्यालय का घेराव करेंगे।