मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत पात्र हितग्राही आज होगे लाभान्वित
सीधी जिले में आयोजित सभांग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान हितग्राहियो को करेगे लाभन्वित

316 पंचायतो में मुख्य अतिथियो द्वारा किया जायेगा लाभ वितरण
सिंगरौली/ मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओ के तहत चयनित पात्र हितग्राहियो को योजनाओ के लाभ का वितरण सीधी जिले में 10 दिसमबर को आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा हितग्राहियो को लाभ वितरण किया जायेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार सिंगरौली जिलें संभाग स्तरीय कार्यक्रम में जिले के 3500 हितग्राही भाग लेगे। जिसमें जनपद पंचायत देवसर से सीधी जिले के लिए 1300 हितग्राही 26 बसो के माध्यम से रवाना होगे। इसी तरह चितरंगी से 1500 हितग्राही 30 बसो के माध्यम से रवाना होगे। वही जनपद पंचायत बैढ़न के 400 हितग्राही 8 बसो के माध्यम तथा नगर निगम सिंगरौली क्षेत्र के 300 हितग्राही 6 बसो से कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना होगे।
वही जिला स्तर पर 316 पंचायातो में लाभ वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा तथा नगर निगम क्षेत्र के सभी 45 वार्डो में कार्यक्रम आयोजित कर हितग्राहियो को लाभान्वित कराया जायेगा।
विदित हो कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान जिले में कुल 175186 आवेदन विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ के हितग्राहियो से प्राप्त हुये थे। जिसमें स्वीकृत आवेदन 167315 हितग्राहियो के हुये है। जिन्हे लाभ वितरण किया जायेगा। संभाग स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अरूण कुमार परमार के द्वारा सभी उपखण्ड अधिकारियो एवं जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर निगम आयुक्त को इस आशय के निर्देश दिये है कि हितग्राहियो को लेकर जाने वाली सभी बसो में वाहन प्रभारी चयनित कर भेजे। साथ ही पंचायतो में एवं नगर निगम के वार्डो में कैम्प आयोजित कर लाभ वितरित करे।