मध्य प्रदेश

मप्र की सबसे लंबी सुरंग का केन्द्रीय मंत्री गड़करी ने किया लोकार्पण

1004 करोड़ रुपए की लागत से बनी 2280 मीटर लंबी मोहनिया टनल

रीवा। मप्र की सबसे लंबी सुरंग का आज केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने लोकार्पण किया। इस दौरान मप्र के सीएम शिवराज भी मौजूद रहे। उक्त टनल 1007 करोड़ की लागत से झांसी (उत्तरप्रदेश) को रांची (झारखंड) से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-39 पर बनी है।लोकार्पण का मुख्य कार्यक्रम सीधी छोर पर हुआ। केंद्रीय मंत्री गडकरी फोरलेन चोरहटा बाइपास से आते हुए मोहनिया टनल पहुंचे इसके बाद गडकरी टनल के रीवा छोर पर आए। यहां उन्होने 100 फीट का तिरंगा फहराया। वे बदवार सोलर प्लांट के करीब बने मंच पर आमसभा कर 2,443 करोड़ रुपए के कामों का भूमि पूजन भी किया।  मोहनिया टनल की कुल लंबाई 2280 मीटर है, जो 6 लेन की हैं। थ्री लेन आने के लिए और थ्री लेन जाने के लिए है। सुरंग को अंदर आपस में 7 स्थानों पर जोड़ने के लिए अंडर पास दिए गए हैं। अगर कोई वाहन बीच से वापस लौटना चाहे, तो आसानी से लौट सकता है। सेफ्टी के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और अनाउंसमेंट सिस्टम लगाए गए हैं।

रीवा से सीधी की सात किलोमीटर दूरी हो जायेगी कम
टनल बन जाने से रीवा-सीधी के बीच 7 किमी की दूरी घट गई है। आना-जाना आसान होने से 45 मिनट का वक्त भी बचेगा। टनल जंगली जानवरों की सेफ्टी में भी मददगार है। दरअसल, अब घाट का रास्ता बंद होने से जंगली जानवर अपने एरिया में खुलकर घूम-फिर पा रहे हैं। सुरंग की शुरुआत में देश का सबसे बड़ा सोलर प्लांट है। सीधी के छोर पर जहां सुरंग समाप्त होती है, वहां ऊपर से बाणसागर बांध की नहर गुजर रही है। इस नहर से उत्तरप्रदेश राज्य को पानी दिया जाता है। काफी मशक्कत के बाद नहर को बंद कर चार महीने में एक्वाडक्ट का निर्माण किया गया। सुरंग के ऊपर से एक नहर और एक सड़क गुजर रही है।

ये अतिथि शामिल हुए
समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री जनरल बीके सिंह, विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, खाद्य मंत्री एवं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री बिसाहूलाल सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, ग्रामीण विकास एवं पिछड़ावर्ग कल्याण मंत्री रामखेलावन पटेल, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री सुरेश धाकड़ अतिथि के रूप में शामिल हुए।वहीं कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह, राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल, सांसद रीवा जनार्दन मिश्र, सांसद सीधी रीति पाठक, सांसद सतना गणेश सिंह, रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ल, ब्यौहारी विधायक शरद कोल, गुढ विधायक नागेन्द्र सिंह, चुरहट विधायक शारदेंदु तिवारी, विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, विधायक कल्पना वर्मा, विधायक विक्रम सिंह और सतना महापौर योगेश ताम्रकार मौजूद रहे।

रीवा में सात सड़क परियोजनाओं का नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण
केंद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार 10 दिसम्बर को रीवा जिले के वरसैता में पहुंचे. जहां पर सात सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण किया. अनोखे अंदाज के लिए जाने, जाने वाले जनार्दन मिश्रा सांसद ने नितिन गडकरी को पौधा देकर स्वागत किया।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV