समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सबल बनाने के लिए संकल्पति है सरकार: देवेश पाण्डेय
नगर निगम अध्यक्ष द्वारा वार्ड 17 में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियो स्वीकृत प्रमाण पत्र का किया गया वितरण

सिंगरौली /मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के दौरान शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ के लाभ वंचित पात्र हितग्राहियो का चिन्हांकन कर उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराया गया था। आज नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डो में कैम्प आयोजित कर पात्र हितग्राहियो को योजनाओ का स्वीकृत प्रमाण का पत्र का वितरण किया गया। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 17 में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय, सहित पार्षद आशीष बैस, कमलेश बर्मा, पार्षद प्रतिनिधि महेन्द्र सिंह, नगर निगम के उपायुक्त आर.पी बैस के गरिमामय उपस्थिति में पात्र हितग्राहियो को स्वीकृत प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित हितग्राहियो को संबोधित करते हुये निगम अध्यक्ष श्री देवेश पाण्डेय ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा अनेको जन कल्याणकारी योजनाओ का संचालन का समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सबल बनाने का कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रदेश में निवासरत प्रत्येक पात्र नागरिक को उसकी पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ से लाभान्वित कराया जा ताकि उसका जीवन बिना किसी कठिनाई से गुजार सके। आज मुझे खुशी हो रही है जन सेवा अभियान के दौरान पात्र मिले प्रत्येक नागरिक को उसकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराने का सौभग्य मिला है।
उन्होने कि मै आप सब को विश्वास दिलाता हू कि नगरीय क्षेत्र निवासरत सभी नागरिक शासन की योजनाओ बंचित नही रहेगे उनकी पात्रता अनुसार योजनाओ के लाभ से लाभान्वित कराने का कार्य किया जायेगा।। इस अवसर पर वरिष्ट समाजसेवी आईडी पटेल, अलख राम बैस, मंगला सिंह, जयराम चौहान, इरफान खान राजा, कमलेश सिंह, कुलदीप विश्वकर्मा, ललन उपाध्याय, हरिहर पटेल, बृजेश पाठक आदि उपस्थित रहे।