जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र सिंगरौली में दिव्यांगजनो को सहायक उपकरण एवं आर्टिफिशियल लिंब का हुआ वितरण

सिंगरौली। आज रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (डीडीआरसी-भवन) में आए जरूरतमंद दिव्यांगजनों को मुख्य अतिथि सिंगरौली विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रामलल्लू वैश्य के कर कमलों द्वारा कृत्रिम पैर, ट्राई साइकिल,व्हील चेयर,कान की मशीन जैसे सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उन्हें वितरण किया गया। विधायक श्री वैश्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि डीडीआरसी और रेडक्रॉस सोसाइटी संयुक्त रूप से बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहे हैं, मेरे तरफ से दिव्यांगों के उपकरण एवं इनके सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास और मदद की जाएगी।
कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष सह कलेक्टर अरुण कुमार परमार, उपाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, चेयरमैन एस.डी.सिंह, वॉइस चेयरमैन गोविंद प्रसाद पाण्डेय, सचिव डॉ.डीके मिश्रा, कोषाध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, प्रबंध समिति सदस्य संजय प्रताप सिंह, राजाराम केसरी, ओपीएन सिन्हा, डॉ.आरडी पाण्डेय, जितेंद्र सिंह, अभिलाष जैन, बबिता जैन, विवेक कुमार त्रिपाठी, सदस्य मिथिलेश मिश्रा, एसपी सिंह, नटवर दास, केबी मिश्रा, अमित राज, शिवेंद्र पाण्डेय सहित सोसाइटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
डी डी आर सी स्टाफ श्री मुकुल किशोर, विकास तिवारी,अर्पिता सिंह, श्याम बाबू यादव, राधा साकेत एवं केंद्रीय कार्यालय स्टाफ अरविंद प्रकाश विश्वकर्मा, तथा खुला आश्रय गृह के स्टाफ शिरीन, अर्चना पांडेय, रश्मी इत्यादि कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा । दिव्यांगजनों के चेहरे पर मुस्कान लाने का डीडीआरसी का प्रयास निरंतर जारी है।