कांग्रेस ने 18 साल से चल रहें राजमार्ग निर्माण को लेकर किया प्रदर्शन, नितिन गडकरी व शिवराज को बताया घोषणा वीर

सिंगरौली – सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 39 दुर्दशा को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी सिंगरौंली द्वारा मोरवा NH 39 में धरना प्रदर्शन किया गया, कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के सीधी दौरे के खिलाफ अपना प्रदर्शन किया ,भाजपा सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए कॉन्ग्रेस के पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि 18 वर्षों से भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने सीधी सिंगरौली राष्ट्रीय मार्ग बनाई जा रही है जो अब तक पूरा नहीं हो पाया है इस राष्ट्रीय राजमार्ग मे आए दिन सड़क हादसे होते हैं हजारों लोगों की खराब सड़कें होने के कारण जान गवा चुके हैं, यह गूंगी बहरी डबल इंजन की सरकार सिर्फ वाहबाही लूट रही है। और भोले भाले लोगों को गुमराह कर रही है, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव अमित द्विवेदी ने कहा कि बता दें कि वहीं नितिन गडकरी के 4000 करोड़ से ज्यादा के कामों के शिलान्यास को एक और शिगूफा बताया है।
कहा कि कांग्रेसियों ने कहा कि इन दिनों डबल इंजन की सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं करके वाहवाही लूट रही हैं और लोगों को गुमराह कर रही हैं। अब जब विधानसभा चुनाव 1 साल भी नहीं बचे हैं ऐसे मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सीएम शिवराज सिंह चौहान आंकड़े बाजी का खेल शुरू कर दिए हैं सिंगरौली जिले में पिछले 10 साल से सीएम शिवराज सिंह चौहान एयर स्ट्रिप ,माइनिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, सड़कों के नाम पर वोट मांगते आ रहे हैं लेकिन अब तक इनकी कोई भी घोषणा है जमीन पर नहीं उतर पाई है, शेखर सिंह वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद एवं जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ ने इस दौरान कहा कि सिंगरौली के डीएम ऑफ़ फंड का बंदरबांट किया जा रहा है यहां के लोग प्रदूषण खा रहे हैं लेकिन विकास भोपाल का हो रहा है। उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी, युवक कांग्रेस संभागीय प्रभारी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सुदामा साकेत, राजेश सिंह जिला अध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ एवं सचेतक पार्षद दल रामगोपाल पाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वह डीएम फंड को जिले से बाहर खर्च करने की नीति का विरोध करें और जिले वासियों के हितों के लिए समुचित योजना बनाएं लेकिन जनप्रतिनिधियों ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए चुप्पी साध रखी है। उन्हें सिंगरौली वासियों से कोई हमदर्दी नहीं है वह सिर्फ अपने विकास में लगे हैं।
उक्त अवसर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव एवं गांधी चौपाल के प्रभारी अमित द्विवेदी, जिलाध्यक्ष उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ एवं वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद शेखर सिंह, वार्ड क्रमांक 45 के पार्षद राम गोपाल पाल, संभागीय अध्यक्ष व पूर्व पार्षद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ सुदामा साकेत, पार्षद पति सिल्लू अग्रहरी, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद पति चंद्रिका वर्मा, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद पति जेपी सिंह, जिला अध्यक्ष परिवहन प्रकोष्ठ के राजेश सिंह, युवा कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार द्विवेदी, अब्दुल हमीद,सपन शर्मा, निखिल श्रीवास्तव ,सुनील नारिया,डैनी सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेसी उपस्थित रहे