मध्य प्रदेश

सिवनी में बाघ के हमले में मौत से मचा बवाल, वाहनों में तोडफ़ोड़, पशु चिकित्सक पर हमला, भारी पुलिस बल तैनात

जबलपुर/सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में स्थित पेंच टाइगर रिजर्व के रूखड़ बफर वन परिक्षेत्र से लगे राजस्व ग्राम गोंडेगांव में रविवार 11 दिसम्बर की सुबह घर के पीछे शौच के लिए गए एक ग्रामीण पर बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों-कर्मचारियों से आक्रोशित ग्रामीणों ने बाघ को पकडऩे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस हंगामे में एक दर्जन से अधिक वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई व पशु चिकित्सक को लाठियों से पीटा गया, जिन्हेें गंभीर अवस्था में जबलपुर लाया गया है, वहीं तनाव को देखते हुए जबलपुर से भी भारी पुलिस बल सिवनी पहुंच गया है.

बताया जाता है कि घटनास्थल से कुछ दूरी पर तुअर के खेत व झाडिय़ों में मौजूद बाघ को खदेडऩे ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर दौड़ लगा दी. इसी दरम्यान हमलावर बाघ ने दो अन्य लोगों पर पंजा मारकर घायल कर दिया. मौके पर बाघ को पकडऩे पहुंचा अमला तैयारियों में जुटा था. इसी बीच बाघ को जंगल के करीब जाता देखकर ग्रामीणों ने तोड़-फोड़ शुरू कर दी. मौके पर पहुंचे पेंच टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक डा. अखिलेश मिश्रा के सिर पर लाठी से हमला कर दिया. वहीं एक वनरक्षक सारिक खान से अभद्रता करते हुए वर्दी फाड़ दी. अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई.

भीड़ ने पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, उपसंचालक, एसडीओ, वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित गश्ती दल में शामिल कर्मचारियों के वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी. गुस्साई भीड़ ने करीब आधा दर्जन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. मोगली अभ्यारण एसडीओ आशीष पांडे के वाहन को पलटा कर ग्रामीणों ने नाले में गिरा दिया. अन्य वाहनों को तोडफ़ोड़ के बाद सड़क पर पलटा दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह मरावी के मुताबिक मौके पर जिले का पुलिस बल भेजा गया है. जबलपुर से भी अतिरिक्त पुलिस बल सिवनी के लिए रवाना किया गया.

पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि भीड़ में शामिल लोगों ने बाघ को पकडऩे पहुंचे रेस्क्यू दल में शामिल वन्यप्राणी पशु चिकित्सक अखिलेश मिश्रा को सिर में लाठी मारकर घायल कर दिया है, जिन्हें उपचार के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है. उग्र भीड़ को देखते हुए वन अधिकारी-कर्मचारियों ने घटनास्थल से दूरी बना ली है. कान्हा टाइगर रिजर्व से वन्यप्राणी पशु चिकित्सक को बुलाया गया है, ताकि बाघ को रेस्क्यू कर सुरक्षित पकड़ा जा सके.
Source

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV