एनसीएल का अंतर्क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट २०२२-२३ केंद्रीय कर्मशाला में हुआ सम्पन्न

टीम जयंत ने अपने नाम किया खिताब, टीम दूधीचुआ रही रनर-अप
सिंगरौली। शनिवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड(एनसीएल) के केंद्रीय कर्मशाला में चार दिवसीय अंतर्क्षेत्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट २०२२-२३ सम्पन्न हुआ । ७ दिसंबर से १० दिसंबर २०२२ तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में ओपेन, वेटरन व सुपर वेटरन व श्रेणियों में मैच खेले गए । टूर्नामेंट में कंपनी की विभिन्न परियोजना एवं इकाइयों से पुरुष वर्ग में १३ एवं महिला वर्ग में ९ टीमों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ७ इस दौरान कुल १८५ मैच खेले गए जिसमें १९ महिलाओं सहित १४४ खिलाड़ियों ने भाग लिया ।टीम चैम्पियनशिप में जयंत की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चैम्पियनशिप को अपने नाम किया तथा दूधीचुआ की टीम रनर अप रही ।
प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि व निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे । इसके साथ ही महाप्रबंधक(कार्मिक),एनसीएल श्री एसएस हसन, महाप्रबंधक(दूधीचुआ) श्री अनुराग कुमार, महाप्रबंधक(सीडबल्यूएस) श्री संजय कुमार, कम्पनी जेसीसी सदस्य बीएमएस से श्री राकेश कुमार पांडेय, आरसीएसएस से श्री सुरेश कुमार दुबे, एचएमएस से श्री अशोक कुमार पाण्डेय, सीएमओएआई के महासचिव श्री सर्वेश सिंह, खेल प्रमोशन बोर्ड के सदस्य, सीडबल्यूएस के विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।
समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने प्रतियोगिता की विजेता व उप-विजेता टीमों तथा खिलाड़ियों को बधाई दी । उन्होंने एनसीएल कर्मियों में खेल के जज़्बे की सराहना करते हुए अपने रुचि के खेल का नियमित रूप से अभ्यास करने और कोल इंडिया , अन्य पीएसयू तथा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(कार्मिक) श्री मनीष कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी । उन्होंने सीडबल्यूएस के शानदार बैडमिंटन कोर्ट की सराहना की और साथ ही प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए आयोजक मंडल की प्रशंसा की । श्री कुमार ने प्रबंधन की ओर से कंपनी में खेल संस्कृति को लगातार बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की ।
पुरुष एकल प्रतियोगिता में जयंत से श्री मनीष विश्वकर्मा ने बाज़ी मारी तथा दूधीचुआ से श्री एस थापा रनर-अप रहे । पुरुष डबल्स में सीडबल्यूएस से श्री विपिन कालरा तथा मुख्यालय से श्री डीएन तिवारी की टीम ने बाज़ी मारी तथा दूधीचुआ से श्री एस थापा व जयंत से श्री मनीष विश्वकर्मा की टीम रनर-अप रही।
महिला एकल प्रतियोगिता में मुख्यालय से सुश्री साबिया विजेता तथा मुख्यालय से ही सुश्री मोनोदीपा डे उपविजेता रहीं । महिला डबल्स में एनसीएल मुख्यालय से सुश्री मोनोदीपा डे तथा नेहरू शताब्दी चिकित्सालय से डॉक्टर मोनिका मोनी की टीम प्रथम तथा मुख्यालय से सुश्री साबिया एवं मुख्यालय से ही सुश्री दिव्या पांडे की टीम द्वितीय स्थान पर रही। ४५ वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों के वेटरन एकल में मुख्यालय से श्री पी भट्टाचार्य प्रथम तथा जयंत से श्री परमिंदर कौशल द्वितीय स्थान पर रहे । वेटरन डबल्स में मुख्यालय से श्री पी भट्टाचार्य तथा जयंत से श्री राजीव घोष की टीम पहले तथा दूधिचुआ से श्री राजीव चोपड़ा एवं दूधिचुआ से ही श्री एस के वर्मा की टीम दूसरे स्थान पर रही । ५५ वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों के सुपर वेटरन एकल में जयंत से श्री के मूर्ती ने बाज़ी मारी तो वहीं ब्लॉक बी से श्री एस के नेगी दूसरे स्थान पर रहे । समापन समारोह में महाप्रबंधक(सीडबल्यूएस) श्री संजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।