शा.महाविद्यालय देवसर में अध्ययनरत सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं ने किया श्रमदान
परामर्शदाता व छात्र-छात्राओं द्वारा पौधों को दिया गया पानी और की गई सुरक्षा व्यवस्था

सिंगरौली/देवसर- शासकीय महाविद्यालय देवसर में अध्ययनरत सीएमसीएलडीपी अंतर्गत एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।गौरतलब हो कि परामर्शदाताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने श्रमदान के माध्यम से संस्था परिसर को साफ-स्वच्छ बनाने का मुहिम चलाया। वहीं महाविद्यालय परिसर में लगाए गए पौधों की सुरक्षा व्यवस्था में छात्र छात्राओं ने कड़ी मेहनत कर उन्हें संभालने का कार्य किया।
दरअसल प्रदत्त कार्य अनुसार पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के लिहाज से बराबर पौधों की देखरेख की जा रही है।इस दौरान परामर्शदाता अम्बरीश कुमार पाठक,राधेश्याम कुशवाहा, शिवनाथ प्रसाद मिश्रा,सियाराम जयसवाल,सेम्पू पांडेय सहित विद्यार्थीयों में ध्रुव मिश्रा,द्वारिका कुशवाहा,मनोहर द्विवेदी,सूफिया बेगम,निखत जहां,भारती नवैत,अपर्णा पाठक,निर्मला जायसवाल,बंदना मिश्रा,अजय गोस्वामी,शिमल द्विवेदी,प्रवीण सिंह,निलेश द्विवेदी, अभिषेक गुप्ता,अनुराग गौतम, लीलावती साहू,राकेश कुमार द्विवेदी सहित अन्य मौजूद रहे।