शासकीय योजनाओं में पार्षदों की उपेक्षा कर भाजपा कार्यकर्ताओं को किया जा रहा महिमामण्डित
दर्जन भर से ज्यादा पार्षदों ने महामहिम राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र अंतर्गत शासकीय योजनाओं के लाभ वितरण में पार्षदों की उपेक्षा कर भाजपा के कार्यकर्ताओं को महिमामण्डित करने के उद्देश्य से उन्हें श्रेय देने का कार्य किया जा रहा है। इस तरह के आरोप नगर पालिक निगम सिंगरौली के दर्जनभर से ज्यादा पार्षदों ने लगाये हैं। इस संबंध में पार्षदों के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपा गया है।
ननि के पार्षदों का कहना है कि समग्र आईडी, कर्मकार कार्ड, समस्त पेंशन योजनाएं, सम्बल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, खाद्यान्न पात्रता पर्ची आदि योजनाएं वार्ड क्षेत्रान्तर्गत जरूरतमंदों को दिया जाना होता है जिसमें सभी वार्डों के पार्षदों ने अपने-अपने क्षेत्र में महीनों अथक प्रयास कर सभी जरूरतमंद हितग्राहियों को चिन्हित कर अपने वार्ड प्रभारी को मार्गदर्शित कर फार्म भरवाने से लेकर मूलरूप देने तक में अपना सहयोग प्रदान किया किन्तु दुर्भाग्य की बात यह है कि जब हितग्राहियों को वितरण करने का समय आया तब दिनांक 10/12/22 को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का आयोजन कर वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिन-जिन वार्डों में भाजपा के कार्यकर्ताओं को महिमामण्डित करने के लिए कलेक्टर के आदेश पर नगर पालिक निगम सिंगरौली के अधिकारी व कर्मचारियों पर दबाव बनाया गया और पूरे कार्यक्रम को भाजपा के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को श्रेय देने का कार्य किया गया जिससे सभी पार्षदों के अधिकारों का हनन कर उपेक्षा की गयी है।
पार्षद अखिलेश सिंह, शेखर सिंह, रामगोपाल पाल, रविन्द्र पटेल, शत्रुघ्रलाल शाह, नीलमसिल्लू गुप्ता, पिंकी जे.पी.सिंह, अनिल बैस, खुर्शीद आलम, श्यामा चंद्रिका देवी, नीलू विश्वकर्मा, बब्ली गेंदलाल शाह, शिवशंकर प्रसाद, शिवकुमारी कुशवाहा, अंजना शाह, श्यामला देवी, रीता देवी, रामनरेश शाह आदि ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सांैपकर अनुरोध किया है कि उक्त प्रकरण में संलिप्त दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निलंबित कर जाँच के बाद कठोर से कठोर दण्ड से दण्डित कया जाये।