13 दिसंबर से ग्राम पंचायत झखरावल द्वारा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का होगा शुभारंभ
सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के मुख्य आतिथ्य में खेल का होगा आगाज,13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक चलेगा जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता

काल चिंतन संवाददाता,
देवसर,सिंगरौली। ग्राम पंचायत झखरावल में आज दिनांक 13 दिसंबर 2022 से 15 दिसंबर 2022 तक जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।गौरतलब हो कि जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता आगाज सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया जायेगा।बता दें कि कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत झखरावल द्वारा किया जा रहा है।वहीं आयोजित जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम अशोक सिंह पैगाम,गुलाब नबी,मो.आजम की अध्यक्षता में संपन्न होगा।विशिष्ट अतिथि के रूप में करतार नाथ द्विवेदी,रुकमणी कांत द्विवेदी,मो.हनीम भूतपूर्व जनपद,सलीम अंसारी, बाबूलाल चौबे,रमेश द्विवेदी उर्फ बबलू,बाबा पांडेय,हाजी सत्तार,आबिद उमरहर,मुबारक अली,अरविंद (सरपंच),लोलारक मिश्रा,सरीफ भाई उमरिहा,मो.हनीफ,मो.इस्लाम (जनपद) होंगे।
वहीं कमेटी अध्यक्ष के रूप में लहरुद्दीन(सरपंच) मोहम्मद आसिफ(सरपंच), अजहरुद्दीन, मो.अस्फाक,मंजूर अहमद उर्फ बब्बू भाई, फखरुद्दीन, मेहंदी हुसैन,रजा मोहम्मद, मुबारदीन सहित अन्य सभी सहयोगी गण शिरकत करेंगे। जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में दूरदराज की टीम भी शिरकत कर रही हैं।जिसमें नवानगर,देवरी,देवगवा सहुआर, चितरंगी, बम्हनी, सीधी, बैढन, हर्रा चंदेल, अनपरा, देवसर मॉडल स्कूल, बगदरी, उमरिहा, तेलदह, जियावन, चितावल कला,माजन मोड़, उमरहर, ढोंगा,रीवा, सतना, झखरावल, खोभा सहित अन्य टीम शामिल रहेंगी।उक्त खेल समय सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा।उक्त जानकारी ग्राम पंचायत झखरावल सरपंच लहरुदीन ने देते हुए बताया कि आयोजित होने वाले खेल प्रतियोगिता का पूरा नियम लागू रहेगा।
उन्होंने बताया कि रेफरी द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा। किसी भी प्रकार का विवाद करने पर टीम को खेल के मैदान से बाहर कर दिया जावेगा।सभी टीमों को कमेटी के द्वारा लंच पैकेट वितरित किया जायेगा।फाइनल विजेता टीम को 21000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा।वहीं उपविजेता टीम को 11000 रुपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा।तृतीय विजेता टीम को 5100 रुपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगद इनाम के साथ-साथ अन्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया जायेगा।वहीं दूरदराज से आए मेहमानों के लिए खास व्यवस्था कमेटी के द्वारा की जावेगी।