शासन पावर लिमिटेड में एचआईवी/एड्स जन जागरुकता का किया गया आयोजन

सिंगरौली। संस्था सहारा मंच टी आई परियोजना सिंगरौली द्वारा म्स्ड के अन्तर्गत एचआईवी/एड्स, जन जागरुकता सह एचआईवी स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन रिलायंस शासन पावर लिमिटेड सिंगरौली में सिक्योरिटी ,सेफ्टी, एडमीन, ट्रेनिंग और सी.एस.आर. विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री रवि मिश्रा जी के उपस्थिति में किया गया , इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम हेड सी.एस.आर. फुजैल अहमद के द्वारा सभी का परिचय और स्वागत करवाया गया इसके पश्चात परियोजना प्रबंधक अभिषेक तिवारी द्वारा संस्था सहारा मंच टी आई परियोजना और मध्यप्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई और टी आई परियोजना का पूर्ण परिचय कराया गया , तत्पश्चात लोगों को टेक एड्स और जरा सी गलती वीडियो के माध्यम से एचआईवी एड्स एवं टी बी के प्रति विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया तथा कन्डोम के फायदे बताए गए और प्म्ब् मटेरियल वितरित करते हुऐ छ।ब्व् के टोल फ्री नंबर 1097 से अवगत कराया गया । परामर्शदाता शिवकुमार विश्वकर्मा द्वारा द्वारा ैज्प् ध्त्ज्प् से सम्बन्धित जानकारी दी गई इसके पश्चात व्त्ॅ रिशू पांडेय द्वारा ओपन सेसन रखा गया जिसके माध्यम से लोगों से एचआईवी एड्स, टी बी एवं कंडोम से सम्बन्धित सवाल-जवाब किए गए एवं सही जवाब देने वाले विभिन्न प्रतिभागिया/परियोजना के कर्मकारो को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार प्रदान किये गए। इस कार्यक्रम के माध्यम से लगभग 85 लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया तथा 30 लोगों की एचआईवी स्क्रीनिंग भी की गई।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से रिलायंस शासन पावर लिमिटेड के तरफ से श्री रवि मिश्रा हेड सिक्योरिटी, श्री प्रेमेन्द्र सिंह-सयुंक्त महाप्रबंधक सिक्योरिटी, श्री मनीष श्रीवास्तव -महाप्रबंधक मानव संसाधन, श्री रजत कांति घोष- महाप्रबंधक ट्रेनिंग, श्री इविक्स जेवियर-मेडिकल डिपार्टमेंट, श्री अभिषेक त्रिपाठी, फुजैल अहमद ,श्री नागेंद्र सिंह ,श्री नृपेंद्र पांडेय ,मिथिलेश शाह, श्री अवनीश कुशवाहा टीम-सीएसआर, श्री रणवीर सिंह, रामशरण शाह ,संस्था सहारा मंच टी आई परियोजना सिंगरौली से परियोजना प्रबंधक अभिषेक तिवारी, शिवकुमार विश्वकर्मा, रिशु पांडेय एवं अंकित वर्मा की उपस्थिति एवं सहयोग विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा।