रात के अंधेरे में जेसीबी से हो रही तालाब की खुदाई
ग्राम पंचायत बड़गड़ के ग्रामीणों कलेक्टर से हस्तक्षेप की लगायी गुहार

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। शासन के नियमों को धता बताते हुये ग्राम पंचायत बड़गड़ के बड़ेरा टोला में तालाब का उत्खनन रात के अंधेरे में जेसीबी और ट्रैक्टर से कराया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इस संबंध में गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी है।
गांव के लखपति प्रसाद वैश्य, जाहिरलाल केवट, रिंकी केवट, संत कुमार, धिरजाराम, गौतम प्रसाद बैस, जमुना राम रजक, संगीता देवी, सवाई लाल, भगवान सिंह, रामलल्लू, रामअधर वैश्य सहित दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत बड़गड़ के सरपंच सचिव द्वारा बड़ेरा टोला में तालाब का उत्खनन किया जा रहा है जिसमें ग्राीमणों से काम न कराकर रात के अंधेेरे मे जेसीबी व टै्रक्टर के माध्यम से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जब इस संबंध में सरपंच से शिकायत की जाती है तो भी उनकी सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता और फर्जी मस्टररोल तैयार कर मजदूरों की हाजिरी लगा दी जाती है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत करते हुये कार्यस्थल पर जाकर कार्य की जांच कराकर सरपंच पर उचित कार्यवाही की मांग की है।