चुनाव जीतने के बाद नहीं दिखे विधायक-सांसद

काल चिंतन संवाददाता
करामी,सिंगरौली। विधानसभा क्षेत्र देवसर के करामी, बड़गड़ तथा जोगियानी के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से खासे आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि विधायक व सांसद जब चुनाव होता है तब नजर आते हैं। चुनाव खत्म हो जाने के बाद कार्यकाल पूरा होने तक उनकी शक्ल नहीं दिखती। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि विधायक एवं सांसद का कार्यकाल लगभग पूरा होने वाला है लेकिन जो आश्वासन उन्होने बड़गड़, जोगियानी व करामी के ग्रामीणों को दिया था वह आज तक पूरा नहीं हो सका है।
उन्होने बताया कि बड़गड़ ग्राम पंचायत में पेयजल की असुविधा को देखते हुये सांसद महोदया ने दो हैण्डपंप खनन का आश्वासन दिया था जो आज तक पूरा नहीं हो सका। इसी प्रकार ग्राम पंचायत करामी में नागरिकों की पेयजल की असुविधा को देखते हुये एक टैंकर मुहैया कराने की बात का आश्वासन मिला था लेकिन वह भी आज तक पूरा नहीं हो सका। जबकि बड़गड़ में तीन हजार से ऊपर की आबादी है। ग्राम पंचायत करामी में पच्चीस सौ की आबादी है और पंद्रह सौ वोटर हैं।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत जोगियानी में सत्ताइर्स सौ वोटर हैं और बावन सौ की आबादी बतायी जाती है। ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीणों को पेयजल हेतु तथा उत्सवों एवं शादी विवाह में पेयजल की बहुत ही किल्लत होती है। इतनी छोटी सी मांग को विधायक और सांसद पूरा नही कर सके इस बात का आक्रोश स्थानीय ग्रामीणों में स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है।