सिहावल विधायक ने आदिवासी बस्ती का दौरा
सुदूर सड़क,ट्रांसफार्मर,हैंड पंप,आवास व अन्य समस्याओं के समाधान हेतु विधायक ने संबंधितों को दिए निर्देश

सिंगरौली। पूर्व मंत्री व वर्तमान सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2022 को देवसर मुख्यालय स्थित ग्राम पंचायत नौढिया के भटवा टोला आदिवासी बस्ती का दौरा किया गया।विधायक द्वारा जनता के बीच पहुंचकर उनका कुशल क्षेम जाना गया एवं उनकी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली गई।वहीं ग्राम पंचायत नौढिया सरपंच राजमणि प्रजापति ने आदिवासी बस्ती में जन सामान्य को हो रही मूलभूत समस्याओं से विधायक को रूबरू कराया गया।सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल द्वारा आदिवासी भाइयों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुदूर सड़क,ट्रांसफार्मर,हैंड पंप,आवास व अन्य समस्याओं के अतिशीघ्र समाधान हेतु संबंधितों को निर्देश दिए गए।साथ ही विधायक श्री पटेल द्वारा स्थानीय जनों की समस्या को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का आश्वासन भी दिया गया।
गौरतलब हो कि उक्त बस्ती में विधायक श्री पटेल पैदल चलकर पहुंचे थे,जहां अपने बीच पाकर आदिवासी भाइयों में खूशी का माहौल भी देखा गया।इस दौरान कांग्रेस नेता ज्ञानेंद्र द्विवेदी,युवा एवं जनप्रिय नेता गुलाम नबी,जोखन सिंह,नौढिया रोजगार सहायक अनिल पांडेय, समाजसेवी मनीष मिश्रा सहित सैकड़ों स्थानीय जन मौजूद रहे।