सिंगरौली के स्वच्छता अभियान की सबसे गंदी तस्वीर
बस स्टैण्ड के आस-पास बने शौचालयों में गंदगी का अंबार, बदबू से दूर भागते हंै यात्री

सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुये कागजों पर तो खूब साफ सफाई की जा रही है परन्तु जमीनी हकीकत इससे इतर नजर आती है। आलम यह है कि बस स्टैण्ड के आस-पास बने शौचालयों की हालत इस कदर बदनुमा हो गयी है कि यात्री उसमें जाना तो दूर उसके पास भी जाने से कतराते हैं। इन शौचालयों में जो कोई जाता भी है तो वह अपनी नाक बंद करके ही कुछ देर खड़ा रह पाता है।
निगम के सफाई मित्रों का कहना है कि सुबह के समय पेशाब घर की सफाई तो की जाती है परन्तु लगभग डेढ़ दो माह से सफाई सामग्री के अभाव में ठीक से सफाई नहीं हो पाती है या सफाई इंचार्ज द्वारा सफाई सामग्री उपलब्ध कराने में कमी की जाती है। जिस कारण गन्दगी और बदबू उत्पन्न होता है। शौचालय के बाहर दीवार पर लिखा है कि सुबह 6:00 बजे से 8:00 बजे तक, व दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक, शाम 5:00 बजे 7:00 बजे तक साफ सफाई की जाती है। परन्तु देखने में ऐसा प्रतीत होता है कि यहां सफाई कभी हुयी ही नहीं है। वही अंतरराज्यीय बस स्टैंड बैढन के आसपास नगर निगम द्वारा गल्ला मंडी के पास, बस स्टैंड के पीछे, बस स्टैंड हनुमान मंदिर के पास मुत्रालय बना हुआ है। भयकर गंदगी की वजह से जो भी इन शौचालयों के पास से गुजरता है उसे अपनी नाक जरूर बंद करनी पड़ती है। यात्री गण और स्थानीय जनों ने नगर निगम प्रशासन से माँग की है कि विधिवत सफाई की सामग्री उपलब्ध कराते हुये साफ सफाई करायी जाये ताकि मूत्रालयों में गन्दगी व बदबू से राहत मिल सके।