नगर/ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को कोतवाली परिसर में दिया गया प्रशिक्षण
अति.पुलिस अधीक्षक ने नशे से दूर रहने की आम जन से की अपील

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कोतवाली पुलिस के द्वारा आज दिनांक 16.12.2022 को थाना परिसर बैढन में जन जागरुकता एवं ग्राम/नगर रक्षा समिति का सम्मेलन मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिव कुमार वर्मा की विशेष उपस्थिती में एवं जिला बार काउन्सलिंग जिला सिगरौली के उपाध्यक्ष अवनीश व्दिवेदी तथा गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिती में किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यो को प्रशिक्षण दिया गया तथा उपस्थित जन समुदाय एवं ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यो को सायबर फ्राड, नशा मुक्ति,यातायात सुरक्षा, महिला अपराध के संबंध में जागरुक किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम/नगर रक्षा समिति के सदस्यो को टोपी, टी-सर्ट, केन, रेडियम जैकेट, आईडीकार्ड डोरी, आईडी कार्ड कभर, व्हीसिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथिअति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिव कुमार वर्मा द्वारा आमजन को नशा से होने वाले दुष्प्रभावां के बारे में जानकारी प्रदान की गयी एवं जनता से अपने परिवारजन को नशा से दूर रखने तथा अवैध नशा बेचने की सूचना पुलिस को देने की अपील की गयी।