मध्य प्रदेश

शोषित,पीड़ित एवं वंचितो की आवाज बने युवा,संघर्ष ही समाधान:अजय सिंह राहुल

 

प्रशिक्षित युवा है कांग्रेस की पूंजी: ज्ञान सिंह
युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

काल चिंतन संवाददाता
सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी सीधी द्वारा आयोजित युवा कांग्रेस पदाधिकारियों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल के मुख्य आतिथ्य जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह की अध्यक्षता, रमाशंकर पटेल कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस रीवा गिरीश सिंह कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस रीवा शिवप्रसाद प्रधान वरिष्ठ नेता रीवा उर्मिला साकेत जनपद अध्यक्ष रामपुर नैकिन काजल वर्मा अध्यक्ष नगर पालिका सीधी दान बहादुर सिंह उपाध्यक्ष नगर पालिका सीधी मोनिका गुप्ता अध्यक्ष नगर परिषद चुरहट केडी सिंह पूर्व अध्यक्ष जनपद रामपुर नैकिन राहुल पटेल जिला पंचायत सदस्य नीलम शुक्ला जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री प्रशिक्षण प्रभारी देवेंद्र सिंह दादू अध्यक्ष युवा कांग्रेस के विशिष्ट आतिथ्य में अशोका पैलेस चुरहट में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आरंभ में सेवादल के युवा अध्यक्ष अरविंद सिंह रोशन द्वारा ध्वजारोहण एवं शपथ का कार्यक्रम मुख्य अतिथि के माध्यम से कराया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्वलन एवं स्वर्गीय दाऊ साहब कुंवर अर्जुन सिंह एवं स्वर्गीय श्री इंद्रजीत कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, अतिथियों का स्वागत बैच ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती वसुधा सिंह एवं सहयोग में श्रीमती किरण सिंह श्रीमती किरण पटेल सुश्री अंजलि पटेल के द्वारा लगाया गया, अतिथियों का स्वागत जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजय सिंह द्वारा कांग्रेस पार्टी के प्रतीक चिन्ह से किया गया अतिथियों का स्वागत वाणी के माध्यम से प्रशिक्षण प्रभारी महामंत्री ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर सिंह द्वारा किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि युवाओं में जोश के साथ अनुशासन की आवश्यकता है जिसके लिए प्रशिक्षण आवश्यक है वर्तमान राजनीतिक चुनौतियां के लिए खुद को तैयार करना और चुनौतियों को स्वीकार कर संघर्ष के माध्यम से उसका समाधान युवाओं को करना होगा,युवाओं को पीड़ित शोषित एवं वंचितों की आवाज बनना होगा, प्रशिक्षण में आए युवा यहां से जाने के बाद अपने अपने गांव और पंचायत में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को कांग्रेस के रीत नीति सिद्धांतों से जोड़ने का काम करें एवं आम जनमानस की समस्याओं के लिए संघर्ष करें आने वाला समय आपका है सभी युवाओं को मेरी शुभकामनाएं, शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष ज्ञान सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सोच एवं उसके संदर्भ और तैयारी के संबंध में अवगत कराया श्री सिंह ने आगे कहा कि प्रशिक्षित युवा कांग्रेस पार्टी की पूंजी है, प्रशिक्षण से अनुशासन आता है और यदि युवाओं में जोश और अनुशासन दोनों साथ में हो तो वह बड़े से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते है।

उद्घाटन सत्र पर अपना उद्बोधन देते हुए जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रीवा रमाशंकर पटेल ने कहा कि युवाओं के अंदर वह क्षमता होती है कि वह समाज और राजनीति में बड़े से बड़ा परिवर्तन ला सकता है बस उन्हें सही दिशा देने की आवश्यकता है प्रशिक्षण के माध्यम से ऐसा संभव है, रीवा जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गिरीश सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवाओं को प्रशिक्षित करने की जो पहल राहुल भैया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा की जा रही है वह सराहनीय है अपने युवा कांग्रेस कार्यकाल को याद करते हुए उन्होंने अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा किए, युवा जोश और अनुशासन के साथ राजनीति में क्रांति ला सकते हैं।
शुभारंभ अवसर पर प्रशिक्षण शिविर के विभिन्न विभागों के प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित युवा कांग्रेस के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।

यह समाचार पढिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Live TV