मध्य प्रदेश
देवसर विधायक ने बसौड़ा में सामुदायिक भवन का किया भूमि पूजन

काल चिंतन संवाददाता
बड़गड़,सिंगौली। ग्राम पंचायत जोगियानी के ग्राम बसौड़ा बहेरा बस्ती में देवसर विधायक सुभाष रामचरित्र वर्मा द्वारा शासकीय भूमि 48 और 275 पर शुक्रवार शाम पाँच बजे पंद्रह लाख रूपये से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया।
इस दौरान एसडीओ आर एस सिंह, मोनिका वर्षा इंजीनियर, बरकत अली पति नजमा खातुन जनपद सदस्य सेमरिया, सरपंच पति गिरिजा प्रसाद बैस, रमाकांत यादव, बीजेपी कार्यकर्ता पूर्व सरपंच रमाशंकर प्रजापति सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।