अग्नि दुर्घटनाओं से निपटने के लिए हमें हमेशा सतर्क रहना होगा: कौशिक गांगुली
एनसीएल अम्लोरी प्रोजेक्ट के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल परेड ग्राउंड में आयोजित हुई अग्निशमन प्रतियोगिता

काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि अग्नि दुर्घटना से निपटने के लिए हर समय तैयार रहूंगा, किसी भी हाल में हमें अपने देश की संपत्ति की सुरक्षा करना हमारा धर्म है…..! एनसीएल यूनिट की सीआईएसफ परेड ग्राउंड में अग्निशमन प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ दिनांक 15.12.2022 को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल मुख्यालय पूर्वी जोन-2 प्रयागराज के श्री कौशिक गांगुली, उप महानिरीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को यह शपथ दिलाकर अग्निशमन प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली के परेड ग्राउंड में मशाल प्रज्वलित कर यूनिट के कमांडिंग ऑफिसर को सौंपी मशाल वाहकों ने बारी-बारी से मशाल को आगे बड़ाया और हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया ।
उक्त प्रतियोगिता में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली, एनटीपीसी विंध्यानगर, शक्तिनगर, रिहंदनगर, ओबरा, जीओएफ गाजीपुर, एटीपीपी अनपरा, एनटीपीसी टांडा, एनटीपीसी मेजा तथा निजी कंपनी लंको अनपरा पावर लिमिटेड के प्रतिभागियों ने अपनी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं इस प्रतियोगिता के दौरान होज ड्रिल, बीए सेट ड्रिल, अग्निशमन ड्रिल, किसी व्यक्ति को सांस लेने में कठिनाई होने पर उसे सांस देने के लिए सीपीआर ड्रिल, बेहोश व्यक्ति को एक से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए फायर मैन लिफ्ट एवं विभिन्न प्रकार की ब्रांच नोजल द्वारा किसी टारगेट को हिट करने की प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया ।
उक्त प्रतियोगिता का समापन दिनांक 16 दिसंबर 2022 को एनसीएल सिंगरौली के परेड ग्राउंड में श्री सतीश झा, एरिया महाप्रबंधक एनसीएल परियोजना अम्लोरी के द्वारा श्री सुब्रत कुमार झा, कमांडेंट केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली ,श्री पंकज बालियान, कमांडेंट वीएसटीपीपी विंध्यानगर, श्रीमति मधु झा, संरक्षिका अध्यक्षा, श्री मुंडे साईं नायक, सहायक कमांडेंट, श्री आदित्य कुमार, सहायक कमांडेंट/ अग्नि, एवं एनसीएल प्रबंधन के विभिन्न अधिकारीगण तथा केओसुबल के बल सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में समापन किया गया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्रथम स्थान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई वीएसटीपीपी विंध्यानगर, द्वितीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एनसीएल सिंगरौली, तथा तृतीय केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की इकाई एसटीपीपीएस शक्तिनगर ने प्राप्त किया ।